12/08/2022
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया विलासपुर कांडली में शहीद द्वार का लोकार्पण
देहरादून। विलासपुर कांडली में शहीद राजू गुरुंग की स्मृति में बनाए गए शहीद द्वार का उनकी पुण्यतिथि में लोकार्पण किया किया। कैबिनेट मंत्री गणेशी ने शहीद द्वारा का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि देश के लिए शहीद हुए जवानों को हम वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन उनके सम्मान में शहीद द्वार समेत अन्य कल्याणकारी योजनाएं जजरूर बना सकते हैं। ग्राम प्रधान लव कुमार तमांग ने मंत्री का शहीद द्वार बनवाने के लिए आभार जताया। इस दौरान समारोह में सांसद प्रतिनिधि वन्दना बिष्ट, ग्राम पंचायत सदस्य ऊषा चौहान, गोविन्द सिंह देऊपा, संदीप कुमार, सपना कुंवर, ममता जोशी, मंजू देउपा, मन कुमारी, बीडीसी नेहा थापा, निहारिका तमांग, शशि गुरुंग, कल्पना गुरूंग मदन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।