ब्याज के उत्पीड़न से युवक ने की थी आत्महत्या

हल्द्वानी(आरएनएस)।  वनभूलपुरा थाने में सुसाइड करने वाले युवक के भाई तहरीर देकर कुछ लोगों पर ब्याज के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। रिंकू गुप्ता निवासी इंदिरा नगर ने कहा है कि उसका भाई रोहित ऑटो चलाक था। 31 दिसम्बर को उसके भाई ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। बताया कि उसका भाई रोहित एक कमेटी का कार्य कर रखा था। तीन चार दिनों में रोहित बेहद परेशान था। कह रहा था कि रामू के ब्याज का चक्कर खत्म करना है। इसी चक्कर में उसे परेशान किया जा रहा था, इसी कारण उसने सुसाइड कर लिया। उसने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!