
रुडकी। यूपी रोडवेज बस के चालक को बस चलाते वक्त फोन पर बात करना महंगा पड़ गया। रुडक़ी के मलकपुर चुंगी पर खड़े यातायात उप निरीक्षक ने बस चलाते वक्त फोन पर बात करने पर चालक का चालान काटकर जुर्माना वसूला। रुडक़ी के मलकपुर चुंगी पर सीपीयू के जवान और यातायात उपनिरीक्षक तैनात थे। तभी हरिद्वार से रुडक़ी की ओर आ रही यूपी रोडवेज के सहारनपुर डिपो की बस आती दिखी। सीपीयू के जवान प्रणय राठी की निगाह ड्राइवर पर पड़ी तो वह बस चलाते वक्त मोबाइल पर बात कर रहा था। जिसको देखते ही सीपीयू के जवान ने और वहां मौजूद यातायात उप निरीक्षक योगेश सक्सेना ने बस को रुकवा दिया। जिसके बाद चालक का वाहन को चलाते वक्त फोन में बात करने पर चालान कर दिया। शुरुआत में ड्राइवर ने थोड़ा आनाकानी की लेकिन कुछ देर बाद ही चालक ने एक हजार रुपये की जुर्माने की राशि जमाकर दी। यातायात उप निरीक्षक योगेश सक्सेना ने बताया कि बस चलाते वक्त मोबाइल पर बात करने के कारण ड्राइवर का चालान काट जुर्माने की राशि वसूली गई है।





