सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन में बस सीज

हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र से निजी बस में ज्यादा सवारियां बिठाकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं बस को सीज कर दिया है। बस में यूपी के बुलंदशहर की 65 सवारियां बिठाई गई थीं। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ आपदा प्रबंधन और लॉकडाउन की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बहादराबाद-सिडकुल रोड पर गुरुवार रात पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी समय एक बस तेजी से निकल गई। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन बस चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। पुलिस ने कुछ दूरी पर जाकर बस को रुकवा लिया। पुलिस ने देखा कि बस में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई गई है।सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि सिडकुल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऊपर से बस में सरकार की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गई थीं। बस चालक मतलूब पुत्र शहदत अली निवासी बुलन्दशहर के खिलाफ लॉकडाउन और आपदा प्रबंधन में मुकदमा दर्ज किया है और बस को सीज कर दिया है। हालांकि सभी सवारियों ने बस में मास्क लगाए हुए थे। सवारियों को उतार कर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जाने दिया गया।