गैस एजेंसी में चली ताबतोड़ गोलियां, ट्रक ड्राइवर घायल
गैस एजेंसी के गोदाम में उस वक्त दहशत फैल गई, जब वहां घुस कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर को भी गोली मार दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना बुधवार दोपहर साढ़ें ग्यारह बजे हरिद्वार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर स्थित एकता गैस एजेंसी की है। उस वक्त ग्राम बुड्ढा जिला करनाल हरियाणा निवासी सुरेंद्र सिलेंडर से लदा ट्रक लेकर गोदाम पर पहुंचे थे। वह गोदाम के कार्यालय में बैठे ही थे कि इसी दौरान काली बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली ट्रक चालक सुरेंद्र के पांव में जा लगी। घटना से मौके पर दहशत मच गई। शोर मचाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस शहर में घेराबंदी करने में जुटी है, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना के पीछे की वजह अभी पता नहीं चली है।