29/04/2021
बुजुर्गों की मदद को आगे आई हरिद्वार पुलिस
हरिद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार पुलिस बुजुर्गों की मदद के लिए आगे आई है। पुलिस ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। जिसमें पुलिस बुजुर्गों के घर घर पहुंचकर मदद उपलब्ध कराएगी। स्वास्थ्य से लेकर तमाम सुविधाएं दी जाएंगी। एक फोन करते ही पुलिस मदद को हाजिर होगी। इससे पहले भी पुलिस की ओर से थाने और कोतवाली क्षेत्र के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे। हेल्पलाइन 24 घंटे काम करेगा। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि सीनियर सिटीजन के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर 9045455750 पर सभी तरह की मदद दी जाएगी। खाना, दवाई, सब्जी समेत अन्य किसी भी तरह की दिक्क्त पर हेल्प लाइन नंबर पर कॉल की जा सकती है। स्वास्थ्य बिगडऩे पर टीम से संपर्क कर उन्हें भेजा जाएगा। अस्पताल ले जाने में भी पुलिस मदद करेगी।