बीटीकेआईटी में उपनल के माध्यम से तृतीय श्रेणी में बाहरी युवती की नियुक्ति रद्द करने को दिया धरना

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: द्वाराहाट के बीटीकेआईटी में उपनल के माध्यम से तृतीय श्रेणी में बाहरी युवती की नियुक्ति रद्द करने के लिए भूमि अध्याप्त नागरिक संयुक्त संघर्ष समिति मल्ली मिरई, भौंरा, डढोली वासियों ने एक दिवसीय धरना दिया और डीएम को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा भूमि अध्याप्त परिवारों के बेरोजगार युवाओं ने पूर्व में कई बार आवेदन किया लेकिन कालेज प्रशासन ने रोजगार देने से इनकार किया, अब उपनल के माध्यम से कालेज में बाहरी युवती की नियुक्ति की है जो न्यायसंगत नहीं है ।
स्थानीय लोगों को नियुक्ति से वंचित किया जा रहा है। नियुक्ति को तत्काल रद्द करने की मांग की गई। वहां पर संघर्ष समिति अध्यक्ष देव सिंह रावत, धर्मगांव के प्रधान कमल किशोर, नारायण रावत, किरन रावत, गंगा देवी, कृपाल सिंह बजेठा, गोपाल सिंह, कुंवर सिंह बजेठा आदि थे।

(मनीष नेगी द्वाराहाट)