बीआरपी-सीआरपी में हो अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति

पिथौरागढ़। अतिथि शिक्षकों ने प्रदेश सरकार से बीआरपी-सीआरपी में आउटसोर्स से भर्ती न कर अतिथि शिक्षकों को शामिल करने की मांग की है। एलटी परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद 450 से अधिक अतिथि शिक्षकों के बाहर होने की संभावना है। सोमवार को अतिथि शिक्षकों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। ब्लाक संसाधन व्यक्ति (बीआरपी) और संकुल संसाधन व्यक्ति (सीआरपी) के 955 पदों पर शिक्षकों की भर्ती न कर शासन ने आउटसोर्स से तैनाती करने का निर्णय लिया है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत होने वाली नियुक्तियों में अब शिक्षकों को नियुक्ति नहीं दी जाएगी। शिक्षा विभाग से बाहर के आउटसोर्स कर्मियों को इसमें शामिल किया जाएगा। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश धामी ने कहा कि अतिथि शिक्षक आठ सालों से दूरस्थ विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के तमाम दावों के बाद भी अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित नहीं हो पाया है। एलटी के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद 450 से अधिक शिक्षक बाहर हो रहे हैं। प्रदेश सरकार ने बीआरपी सीआरपी में आउटसोर्स से नियुक्ति करने की तैयारी कर रही है। अतिथि शिक्षकों के समायोजन व भविष्य के लिए उन्हें बीआपी-सीआरपी नियुक्ति देने की मांग की है।