ब्रिटेन में कोरोना का कहर, 24 घंटों में 1564 मौतें
लंदन ,14 जनवरी। ब्रिटेन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा और देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी की शुरुआत से अबतक सर्वाधिक 1564 लोगों की मौत हो गई है।
आधिकारिक के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के कहर के कारण 84,767 लोग अपनी जान गवां जा चुके है। ब्रिटेन में इससे पहले आठ जनवरी को एक दिन में 1325 लोगों की मौत हुई थी।
इसके अलावा इस दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 47,525 नए मामले दर्ज किये गए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ते हुए 3,211,576 हो गई है। देश की राजधानी लंदन में भी इस दौरान 202 लोगों की मौत हुई है और लंदन के मेयर सादिक खान ने पुष्टि की है कि राजधानी में कोरोना से दस हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अस्पतालों में गहन चिकित्सा कक्ष भर चुके है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेल्थ सर्विस की हालत बहुत बुरी है और स्वास्थ कर्मी बहुत अधिक दबाव में हैं।
इसके अलावा उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की एक बार फिर अपील की। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की शुरुआत से अबतक ब्रिटेन में दो लॉकडाउन लगाए जा चुके है और वर्तमान में तीसरा देशव्यापी लॉकडाउन लागू है।