ब्रिडकुल एमडी की नियुक्ति से पहले खड़ा हुआ विवाद

देहरादून(आरएनएस)। ब्रिज रोपवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (ब्रिडकुल) के नए एमडी की नियुक्ति से पहले विवाद खड़ा हो गया है। कई लोगों ने एमडी की नियुक्ति के लिए निकाले गए विज्ञापन की शर्तों पर आपत्ति जताते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से शिकायत की है। जिसके बाद अब मंत्री ने विभाग के सचिव को इसका परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।विदित है कि सरकार ने राज्य में पुल, टनल और अन्य आधारभूत संरचना प्रोजेक्ट निर्माण के लिए ब्रिडकुल का गठन किया है। इसमें प्रतिनियुक्ति के आधार पर इंजीनियरों व एचओडी की तैनाती की जाती है। हाल ही में ब्रिडकुल में एमडी की तैनाती के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित हुई है। जिसमें पात्र अभ्यर्थी के लिए 3 से 14 साल का अनुभव मांगा गया है। लेकिन रिटायर व्यक्ति के लिए अनुभव की कोई शर्त नहीं है। ऐसे में कई लोगों ने इस मामले की शिकायत विभागीय मंत्री सतपाल महाराज से की है। आरोप है कि किसी रिटायर अधिकारी को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसी शर्त रखी गई है। सूत्रों ने बताया कि शिकायत मिलने पर विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को इसका परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!