ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली पाइप बेचने पर कार्रवाई

रुद्रपुर। शहर में लंबे समय से ब्रांडेड पाइप कंपनी के नाम पर नकली पाइप बेचने का मामला सामने आया है। एरिया मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने प्रीत विहार सहित कई स्थानों पर छापा मारा। जहां से कई पाइप भी बरामद किए। तो वहीं पुलिस ने एक गोदाम पर भी ताला लगा दिया। एरिया मैनेजर की तहरीर आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार अपोलो पाइप कंपनी के एरिया मैनेजर आशीष कुमार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस एवं रंपुरा पुलिस चौकी प्रभारी अनिल जोशी के साथ पुलिस टीम ने पहाड़गंज स्थित एक दुकान से दस से पंद्रह पाइप बरामद किए। जिस पर ब्रांडेड कंपनी का लोगो लगा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने प्रीत विहार स्थित एक दुकान पर छापा मारा। तो वहां से एक आरोपी युवक फरार हो गया। वहीं एक गोदाम का ताला नहीं खोलने पर पुलिस ने गोदाम को सीज कर दिया। एरिया मैनेजर ने बताया कि पिछले दो माह से गदरपुर,किच्छा के अलावा रुद्रपुर के पाइप विक्रेता कंपनी के पाइक को महंगा देने की शिकायत कर रहे थे। साथ ही बताया कि इसी कंपनी की पाइक को दूसरा एजेंट सस्ते दामों पर बेच रहा है। जब इस संबंध में पड़ताल की तो पता चला कि बाजार में कंपनी के नाम पर फर्जीवाड़ा चल रहा है और ब्रांडेड कंपनी का लोगो लगाकर नकली प्लास्टिक पाइपों को बाजार में उतारा जा रहा है। जिससे कंपनी के नाम को धूमिल करने और आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। एरिया मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। साथ ही दो दुकानदारों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और बंद गोदाम का ताला खुलवाकर पाइपों के होने की पुष्टि की जाएगी। इसके अलावा जांच में कॉपीराइट का मामला सामने आया तो मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएंगी।