
देहरादून। बोतल में जलता पदार्थ भरकर घर के भीतर फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले को लेकर शिवानी अग्रवाल पत्नी संजय अग्रवाल निवासी मालवीय रोड ने तहरीर दी। कहा कि बीते छह जनवरी को यह घटना हुई थी। उनके घर में प्रात चार बजे जलते हुए पदार्थ के साथ कांच की बोतल फेंकी गई। सीसीटीवी चेक किए तो उसमें इंद्रजीत उर्फ बंटी नाम का व्यक्ति दिखाई दिया। कहा कि घटना को लेकर उस दौरान भी उनके पति ने पुलिस को तहरीर दी थी। उस वक्त पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
