बम स्क्वायड ने खंगाला रुड़की बस अड्डा

रुड़की। रुड़की रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान यात्रियों की आईडी, सामान, आने जाने का विवरण लिया गया। डिपो अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। कहा कि वह भी कांवड़ यात्रा में सहयोग कर यात्रा को सफल बनाने में सहयोग करें। समय-समय पर डिपो अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों को सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हरिद्वार पर शिव भक्तों का रंग चढ़ा हुआ है। भारी संख्या में शिवभक्त हरिद्वार पहुंचकर गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे हैं। दिन-ब-दिन शिवभक्तों की संख्या बढ़ने लगी है। इसके अलावा अपने कामों को निपटाने के लिए लोगों ने भी आवाजाही तेज कर दी है। ऐसे में सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य जगहों पर आवागमन बढ़ गया है। सोमवार को बम स्क्वायड (चमोली) के एएसआई महिपाल सिंह के नेतृत्व में वह अपनी टीम के साथ रुड़की रोडवेज स्टैंड पहुंचे। जहां उन्होंने बसों को खंगाला। इसके अलावा यात्रियों के आईडी कार्ड, सामान, कूड़ा दान, कार्यशाला समेत अन्य जगहों पर चेकिंग की गई। चेकिंग में यात्रियों, सुरक्षाकर्मियों और डिपो अधिकारियों और कर्मचारियों को संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु के दिखाई देने पर तुरंत सूचना पुलिस को देने के लिए कहा गया। चेकिंग के दौरान भारी बंदोबस्त रुड़की रोडवेज बस स्टैंड के इर्द-गिर्द मौजूद रहा। सहायक महाप्रबंधक आलोक कुमार बनवाल ने बताया कि कांवड़ यात्रा की सुरक्षा शांति के लिए बम स्क्वायड ने चेकिंग की थी।