बोर्ड परीक्षा के लिए अभी से तैयारी करें छात्र-छात्राएं : शिक्षा मंत्री

नई टिहरी(आरएनएस)।  विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मंगलवार को अचानक जौनपुर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज रौतू की बेली पहुंचकर शिक्षकों और छात्रों को सरप्राइज दिया। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण कर 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं से कक्षा में जाकर बातचीत की। कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए अभी से तैयारी करें, तभी अच्छी सफलता मिलेगी। उम्मीद जताई कि इस स्कूल से भी इस बार परिषदीय परीक्षा के टॉपर्स निकलेंगे। उत्तरकाशी जिले के भ्रमण से लौटते हुए शिक्षा मंत्री ने टिहरी जनपद के जीआईसी रौतू की बेली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जूनियर सेक्शन की जर्जर बिल्डिंग से कक्षाएं तत्काल अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए। कहा कि फौरी तौर पर इसे हाईस्कूल की बिल्डिंग में संचालित करें। उन्होंने प्रधानाचार्य संजय कुमार वर्मा को निर्देश दिए कि भवन मरम्मत और नवनिर्माण को लेकर उचित माध्यम से प्रस्ताव भेजें। मंत्री ने शिक्षकों की जानकारी ली, तो प्रधानाचार्य ने बताया कि वर्तमान में 14 शिक्षक कार्यरत हैं। एक शिक्षक का अनिवार्य स्थानांतरण हुआ है। स्कूल में कक्षा 6 से 8 तक 130 और कक्षा 9 से 12 तक 165 करीब 300 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। मंत्री ने कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं से क्लासरूम में जाकर बातचीत की और सवाल भी पूछे। उन्होंने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की शुभकामना देते हुए तैयारी शुरू करने की अपील की। वहीं इको क्लब के छात्रों से भी मंत्री ने बातचीत की। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में नियमित रूप से शिक्षण और खेल गतिविधियां संचालित होती हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. रावत से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की। जिस पर उन्होंने सीएमओ को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।


error: Share this page as it is...!!!!