ब्लड टेस्ट कराने के नाम पर 15 हजार की ठगी

रुड़की। लैब कर्मचारी से ब्लड टेस्ट कराने के नाम पर पंद्रह हजार की ठगी हो गई। गंगनहर कोतवाली को अमन कुमार ने बताया कि बीएसएम तिराहे पर लैब है। रविवार को एक नंबर से कॉल आई थी। फोन पर बताया गया था कि वह सैन्य कर्मी है। करीब पंद्रह साथियों का ब्लड टेस्ट होना था। फोन पर एक लिंक भेजा गया। बताया था कि पहले वह चेक कर ले की फीस ऑनलाइन ट्रांसफर हो जाएगी या नहीं। जिसके बाद फोन पर एक लिंक भेजा। लिंक को खोलने के लिए कहा था। लिंक ओपन करने के बाद खाते से पंद्रह हजार रुपये की रकम निकल गई। एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!