अब छोटी आंत में मिला ब्लैक फंगस का संक्रमण
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के बाद एक और बीमारी ने कोहराम मचा रखा है, जिसे कई राज्यों ने महामारी घोषित कर दिया है। देश में ब्लैक फंगस के चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में नई दिल्ली गंगा राम अस्पताल में म्यूकोरमायकोसिस यानी ब्लैक फंगस का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस केस में मरीज पर की गई बायोप्सी में ब्लैक फंगस का संक्रमण छोटी आंत में देखा गया है। गंगा राम अस्पताल में 56 और 68 वर्ष के दो मरीजों की छोटी आंत में ये संक्रमण देखने को मिला। शुगर की बीमारी से पीड़ित दोनों मरीज कोरोना संक्रमित हुए थे, लेकिन इनमें से सिर्फ एक व्यक्ति को स्टेरॉयड दिया गया था।
क्या है ब्लैक फंगस? …….जानें कैसे करें बचाव
ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार चौंकन्नी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ब्लैक फंगस से उत्पन्न होने वाले रोग म्यूकरमाइकोसिस के उपचार में काम आने वाली दवा ‘एंफोटेरिसिन-बी’ के उत्पादन के लिए पांच और कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है और वे जुलाई से हर महीने इस दवा की 1,11,000 शीशियों का उत्पादन शुरू करेंगी। इसके साथ ही, केंद्र ने म्यूकरमाइकोसिस के प्रसार को चिंता का कारण बताते हुए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे फंगस संक्रमण को रोकने की अपनी तैयारियों तथा अस्पतालों में उपचार और स्वच्छता की समीक्षा करें।