विजय सम्मान रैली में रक्षा राज्य व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने की शिरकत
द्वाराहाट। भारतीय जनता पार्टी प्रदेशभर में विजय संकल्प रैली का आयोजन कर रही है। इसका शुभारंभ 19 दिसंबर से शुरू हो गया है, विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत भाजपा अब लोकतंत्र की बुनियाद मानी जाने वाली पंचायतों, यानी ‘छोटी सरकार’ के मुखियाओं और सदस्यों पर खास ध्यान केंद्रित करने जा रही है। राज्य में त्रिस्तरीय पंचायतों (जिला, क्षेत्र व ग्राम) की वर्तमान तस्वीर भाजपा को एकदम अपने अनुरूप लगती है। नेटवर्किंग की दृष्टि से पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से गांवों में आमजन से संपर्क साधने की योजना बनाई गई है। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों को मोर्चे पर लगाया गया है। साफ है कि अपने इस प्रयास से भाजपा गांवों में भी अपनी जड़ों को और मजबूत करने जा रही है, ताकि चुनाव में उसे ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। इसी विजय सम्मान रैली में भाजपा प्रत्याशी कैलाश भट्ट ने जोर शोर से आज विधानसभा द्वाराहाट बाजार में विजय सम्मान रैली निकाली जिसमें हजारों की संख्या में समर्थक कैलाश भट्ट के साथ दिखाई दिए। इस हजारों की तादाद में समर्थकों को देखते हुए जाहिर होता है कि इस बार द्वाराहाट विधानसभा में कैलाश भट्ट का आना तय हो सकता है। वहीं भाजपा प्रत्याशी कैलाश भट्ट अपने समर्थकों के साथ थिरकते हुए नजर आए। आपको बता दें कि आज भाजपा प्रत्याशी कैलाश भट्ट की विजय सम्मान रैली में रक्षा राज्य मंत्री व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शिरकत की, वहीं अजय भट्ट ने कहा कि इस बार भी 2022 में कमल का फूल खिलेगा और भारी वोटों से हमारे प्रत्याशी को जीत मिलेगी।
मिशन-2022 में जीत के लिए मोर्चे पर डट चुकी भाजपा अपनी तैयारियों में कहीं भी कोई ढील देने के पक्ष में नहीं है। शहरी क्षेत्रों में बैठकों, सभाओं के साथ ही जनसंपर्क का दौर शुरू हो चुका है और अब पार्टी ने ग्रामीण क्षेत्रों पर भी ध्यान केंद्रित किया है। वैसे भी राज्य की त्रिस्तरीय पंचायतों में भाजपा का दबदबा है और उसने पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से ग्रामीणों से निरंतर संपर्क साधने की रणनीति बनाई है।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)