भाजपा सांसदों के नेतृत्व में शुरू होगा जनसंपर्क अभियान

almora property
almora property

देहरादून। मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा सांसद राज्य में जनसंपर्क अभियान शुरू करेंगे। इसके तहत नए मतदाताओं के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि 30 मई को केंद्र की भाजपा सरकार के नौ साल पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर 15 मई से 15 जून तक भाजपा संगठन द्वारा एक विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा तय किया गया यह कार्यक्रम पूरे देश में एक साथ शुरू होगा। इसके तहत राज्य के पांचों लोक सभा सांसद अपने अपने क्षेत्रों में संपर्क अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य के नए मतदाताओं, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जाएगा। चौहान ने बताया कि 27 मार्च को भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसका उल्लेख किया था। उन्होंने कहा कि इस केंदीय अभियान में पार्टी के सांसदों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी। इस अभियान का मकसद समाज के हर वर्ग से जुड़ना है। इसके लिए शिक्षक, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, खिलाड़ी, कलाकार, व्यवसायी, व्यापारियों से संपर्क के साथ ही धार्मिक नेताओं, पूर्व सैनिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी संपर्क किया जाएगा। इस दौरान सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए विशेष कार्यों की जानकारी भी आम लोगों तक पहुंचाएंगे।

शेयर करें
Please Share this page as it is