बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी को मारी दिनदहाड़े गोली

बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी को मारी दिनदहाड़े गोली

मुंगेर(आरएनएस)। बिहार में बेखौफ अपराधियों ने सत्ताधारी बीजेपी नेता को निशाना बनाया है। मुंगेर जिले में दिनदहाड़े बीजेपी नेता को अपराधियों ने गोली मार दी है। ये वारदात लोगों की आंखों के सामने अंजाम दी गई।
अपराधियों ने मुंगेर के इवनिंग कॉलेज के पास घात लगाकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर अजफर शमशी को गोली मार दी है। इस वारदात को आज यानि 27 जनवरी की सुबह 11.30 बजे दिनदहाड़े अंजाम दिया गया। बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें एक गोली लगी है।
जब बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी पर जब गोली चलाई गई तब पटना के बीजेपी हेडऑफिस में मिलन समारोह चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए बिहार के डीजीपी एसके सिंघल से बातचीत कर अपराधियों जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा है।

शेयर करें..