भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में पहुंचे मुख्यमंत्री
रानीपुर विधायक आदेश चौहान का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को हरिद्वार नगर सीट से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तथा रानीपुर सीट से विधायक आदेश चौहान, हरिद्वार ग्रामीण से कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, ज्वालापुर सीट से विधायक सुरेश राठौर, खानपुर से रानी देवयानी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। नामांकन से पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दक्ष महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने हरकी पैड़ी पहुंचकर मुख्यमंत्री के साथ गंगा की पूजा की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में दोबारा भाजपा की सरकार बनने का दावा भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार 60 पार का संकल्प लेकर भाजपा उत्तराखंड की जनता के बीच में गई है। निश्चित तौर पर उत्तराखंड की जनता ऐसी सरकार बनाएगी जो केंद्र की मोदी सरकार के साथ मिलकर उत्तराखंड को विकास पथ पर अग्रसर करेगी। हरीश रावत पर बोलते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजाकिया लहजे में कहा कि पहले वह हरिद्वार ग्रामीण सीट से चुनाव लड़े थे और इस बार रामनगर चुनाव लड़ने गए हैं। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि जनता से किए गए सभी वादों को सरकार व उन्होंने पूरा किया है। जनहित में किए गए कार्यो को लेकर एक बार फिर जनता के बीच जा रहे हैं। जनता उन्हें तीसरी बार अवश्य आशीर्वाद देगी। चुनाव में विरोधियों की प्रत्येक चुनौती का डटकर मुकाबला किया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि शिक्षा बेरोजगारी महंगाई और उत्तराखंड की विभिन्न छोटी-मोटी समस्याएं इस बार भाजपा के चुनाव में मुद्दे रहने वाले हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार भाजपा उत्तराखंड में पिछली बार से ज्यादा सीटे जीतकर सरकार बनाने जा रही है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान, वरिष्ठ नेता काशीनाथ, इहंसराज कटारिया, उज्ज्वल पंडित, मंडलाध्यक्ष अशुतोष चक्रपाणि, नागेंद्र राणा, डा.अम्बरीष शर्मा, प्रभारी आशुतोष शर्मा, अतुल वशिष्ठ, बृजेश शर्मा, रॉबिन सिंह, संगीत चौहान, विनय चौहान, वीरेंद्र बोरी, इन्द्रराज दुग्गल, गौरव पुंडीर आदि मौजूद रहे।