भाजपा नेता की दुकान में घुसकर मारपीट, नकदी निकालने का आरोप

काशीपुर(आरएनएस)। वरीष्ठ भाजपा नेता विमल शर्मा के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर उनकी पत्नी संतोष रानी से मारपीट करने और दुकान में रखा सामान तोड़ने के साथ ही गल्ले में रखी नकदी निकालकर ले जाने का आरोप लगाया है। रविवार को कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे भाजपा नेताओं ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में संतोष रानी ने बताया कि रविवार की दोपहर वह अपनी दीक्षा किराना स्टोर पर बैठी थी कि मझराप्रभु निवासी एक युवक उनकी दुकान पर आया और उधार सामान मांगने लगा। जब उसको उधार सामान देने से मना किया तो वह गाली गलौच करने लगा और दुकान के बाहर रखी कुर्सियों को तोड़ दिया। आरोप लगाया कि गल्ले में रखी 12 हजार की नकदी में ये युवक निकाल कर ले गया। कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंचे भाजपा नेताओं ने युवक पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिया है।