किसानों का कर्ज माफ…25 लाख युवाओं को रोजगार, गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में जारी किया बीजेपी का घोषणा पत्र

मुंबई (आरएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में किसानों, महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस किया गया है। घोषणा पत्र जारी करने के मौके डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, बीजेपी स्टेट चीफ चन्द्रशेखर बावनकुले, मुंबई बीजेपी चीफ आशीष शेलार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद थे।
इस दौरान फडणवीस ने कहा कि ये महाराष्ट्र के पूर्ण विकास का संकल्प है। संकल्प पत्र विकसित महाराष्ट्र का रोडमैप है। फडणवीस ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे। महाराष्ट्र के 25 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। इसके साथ ही और भी कई वादे किए गए हैं जिनमें छात्रों को 10000 रुपये महीना, लाडली योजना में 2100 रुपये, बिजली बिलों में 30 फीसदी छूट, वृद्धावस्था पेंशन 2100 रुपये, 25000 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती, आशा वर्करों को 15000 महीना, 45 हजार गांवों में सडक़ नेटवर्क, शेतकारी सम्मान 15000 रुपये प्रति महीना शामिल है।