भाजपा नगर मंडल के शिष्टमंडल ने की विधानसभा उपाध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात

अल्मोड़ा बेस अस्पताल व जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर हुई वार्ता

 

अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के एक शिष्टमंडल ने विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान से मुलाकात की तथा अल्मोड़ा बेस अस्पताल व जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर वार्ता की और दोनों अस्पतालों में शीघ्र ऑक्सीजन प्लांट लगाने व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आपूर्ति व कोविड की व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने का सुझाव दिया। विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया की दोनों चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जा रही है तथा स्वास्थ्य सचिव से इस संदर्भ में लगातार वार्ता हो रही है। इसके बाद शिष्टमंडल ने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर सी पंत से भेंट वार्ता की जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि जिला अस्पताल के पार्किंग एरिया में प्लांट लगाया जाएगा इसके लिए स्थान तैयार किया जा रहा है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग अल्मोड़ा द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है इस सम्बन्ध में ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नितिन पांडे से उनके द्वारा वार्ता की गई, श्री पांडे ने अवगत कराया कि प्लांट कोयंबटूर से लाया जा रहा है जहां उसकी 2 दिन टेस्टिंग के बाद प्लांट अल्मोड़ा लाया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर पर पूरे प्रयास किए जा रहे हैं और उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के भीतर प्लांट अल्मोड़ा पहुंच जाएगा और इसके लिए विद्युत जेनेरेटर का भी ऑर्डर दे दिया गया है। शिष्टमंडल ने इस संदर्भ में आशा व्यक्त की कि शीघ्र ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा और शिष्टमंडल ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए वह तैयार हैं। शिष्टमंडल में भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, पूर्व नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र बिष्ट व पूर्व नगर महामंत्री कृष्ण बहादुर शामिल थे। शिष्ट मंडल द्वारा रैमजे इंटर कॉलेज मैच में चल रहे टीकाकरण अभियान के बारे में भी जानकारी ली तथा वहां की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।


Exit mobile version