भाजपा कार्यालय को आपदा मद से धन आवंटन की खबर भ्रामक

अल्मोड़ा(आरएनएस)।   हाल ही में कुछ मीडिया माध्यमों और सोशल मीडिया पर यह सूचना प्रसारित की जा रही थी कि जिला प्रशासन ने आपदा मद से भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, अल्मोड़ा की सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए 5.96 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। इस पर आपदा प्रबंधन विभाग ने सफाई देते हुए इसे भ्रामक और तथ्यहीन बताया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने जानकारी दी कि 20 मार्च 2025 को जारी एक आदेश में लिपिकीय त्रुटि के चलते भाजपा कार्यालय की सुरक्षा दीवार का उल्लेख हुआ था, जबकि वास्तविक प्राक्कलन धार की तुनी से बियरशिवा स्कूल को जाने वाले मार्ग में स्थित घरों के पास सुरक्षा दीवार के लिए था। इस त्रुटि को संज्ञान में लेते ही मात्र 15 मिनट के भीतर संशोधित आदेश जारी कर संबंधित विभागों को भेज दिया गया था, जिसकी पुष्टि कार्यालयी अभिलेखों से की जा सकती है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय द्वारा भी पत्रावली का अवलोकन किया गया, जिसमें भाजपा कार्यालय के लिए किसी प्रकार की धनराशि आवंटित न किए जाने की पुष्टि हुई है। इस लिपिकीय त्रुटि के लिए संबंधित कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है और दोष सिद्ध होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि बिना सत्यापन के भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करना आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत दंडनीय अपराध है, जिसमें दोषी को दो वर्ष तक के कारावास का प्रावधान है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!