बिड़ला व चौरास परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के छात्र नेताओं ने विवि के प्रति कुलपति से मिलकर विवि के छात्रों की समस्याओं के समाधान की मांग की। इस संदर्भ में छात्र नेता सूरज नेगी, आकाश रतूड़ी, कर्णवीर फरस्वाण, दीपांशु पुरी, यशु, आंचल, सुप्रिया, पवन आदि ने प्रति कुलपति को ज्ञापन देकर कहा कि यूजी और पीजी कक्षाओं में स्मार्ट क्लास व्यवस्थित रूप से सुचारु हो, जिससे कक्षाओं में प्रोजेक्टर की सुविधा छात्रों को मिले। उन्होंने विवि के दोनों परिसरों बिड़ला व चौरास में कैंटीनों को सुचारु रखने, प्रयोगात्मक कक्षाओं के नवीनीकरण किए जाने की मांग भी की। साथ ही उन्होंने बिड़ला और चौरास परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, बीकॉम के छात्रों के लिए रीडिंग रूम की व्यवस्था करने, बिड़ला से चौरास परिसर तक बस सेवा शुरू करने की मांग की है।