बिना स्वीकृति छुट्टी पर गए तो आपदा ऐक्ट में होगी कार्रवाई

देहरादून। बिना स्वीकृति अवकाश पर जाने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर प्रशासन सख्त हो गया है। सीडीओ झरना कमठान ने चेतावनी दी कि ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ आपदा ऐक्ट में कार्रवाई की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कमठान ने बताया कि देखने में आ रहा है कि कुछ जिला स्तरीय अधिकारी बिना स्वीकृत कराए अवकाश पर जा रहे हैं। जबकि डीएम की ओर से समस्त अधिकारियों को अवकाश स्वीकृत कराने के बाद ही अवकाश पर जाने के निर्देश दिए गए है। मानसून अवधि में मुख्य सचिव ने भी 30 सिंतबर अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अवकाश स्वीकृत न किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि ऐसे अधिकारी या कर्मचारी जो बिना स्वीकृति अवकाश जा रहे हैं, उनके खिलाफ आपदा ऐक्ट में कार्रवाई की जाएगी।