बिना सूचना दिए अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम, मचा हड़कंप
हरिद्वार। बिना सूचना के अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम को देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान अधिकारियों और व्यापारियों में नोकझोंक हो गई। मौके पर पहुंचे व्यापारी नेता अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगे। व्यापारियों के विरोध के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम के तेवर कम होते दिखे। जिसके बाद अतिक्रमण पर खानापूर्ति कर दी गई। सोमवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशों पर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेलवे रोड से अपर रोड, हरकी पैड़ी तक सड़क और नालों पर पसरे अतिक्रमण को हटाया। अचानक पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई देख अधिकांश व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। व्यापारियों ने सभी व्यापार मंडल की इकाइयों के अध्यक्षों को फोन किया। मौके पर पहुंचे व्यापारी नेता अतिक्रमण पर कार्रवाई का विरोध करने लगे। अपर रोड और चित्रा टाकीज के सामने व्यापारियों और अधिकारियों के बीच नोकझोंक हो गई। अधिकारियों ने हरकी पैड़ी पर पहुंच कर अतिक्रमण पर कार्रवाई समाप्त कर दी।