02/10/2021
बिना मालिक की मर्जी के कार बेचने पर रिश्तेदार पर मुकदमा
रुड़की। कोर्ट के आदेश पर रिश्तेदार पर बिना मालिक की मर्जी के खिलाफ कार बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली को आमिर सोहेल निवासी भंगेड़ी महावतपुर ने बताया कि नसीम पुत्र शफीक मोहल्ला टोली कोतवाली मंगलौर को 15 फरवरी को कार दी थी। नसीम ने बताया था कि उसे किसी निजी काम के लिए कुछ दिनों के लिए कार चाहिए। आरोप है कि तभी से नसीम कार वापस करने में आनाकानी कर रहा है। आरोप है कि रिश्तेदार ने कार को किसी अन्य व्यक्ति को बेचकर रकम भी हड़प ली है। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि नसीम निवासी मंगलौर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।