11/03/2025
बिना लाइसेंस अवैध तरीके से पटाखे बनाने वाले पर केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाते समय विस्फोट होने के मामले में पुलिस ने बिना लाइसेंस अवैध तरीके से पटाखों का निर्माण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे में घायल आतिशबाज को नामजद कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अभी आतिशबाज एम्स में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सोमवार की सुबह ज्वालापुर के लोधामंडी पीठ बाजार में तेज धमाके के साथ पटाखों की सामग्री में विस्फोट हो गया था। जिससे मकान की छत भर भराकर गिर गई थी। अंदर मौजूद आजाद (45) पुत्र सरवर निवासी लोधामंडी गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पड़ताल की तो मौके से आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाने की सामग्री बरामद हुई थी। सामने आया था कि आजाद अली छत पर बने कमरे के अंदर पटाखों का निर्माण कर रहा था।