बिना जांच किए दो कोरोना पॉजिटिव भर्ती किए

रुडकी। भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने दिल्ली- देहरादून हाईवे पर रायपुर गांव के समीप एक निजी अस्पताल पर छापेमारी की। अस्पताल में चार मरीज आईसीयू में भर्ती मिले। जिनकी कोविड-19 जांच की गई तो 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गुरुवार दोपहर को भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोही में टीम के साथ हाईवे पर स्थित एक निजी अस्पताल पर छापेमारी की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में आईसीयू में भर्ती चार मरीजों की कोविड जांच की तो दो मरीज संक्रमित पाए जाने पर अन्य मरीजों में भी हडक़ंप मच गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सिरोही ने बताया कि किसी भी मरीज को बिना कोविड-19 जांच के भर्ती नहीं किया जा सकता है। जिसमें अस्पताल के प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई है। जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जैसा ही उच्च अधिकारियों का निर्देश मिलेगा अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि संक्रमित पाए गए एक युवक को होम आइसोलेट कर दिया गया है, दूसरे संक्रमित आए व्यक्ति को भर्ती कराने के लिए 108 सेवा को बुलाया गया। बताया कि व्यक्ति 108 सेवा में नहीं बैठा और अपनी गाड़ी में बैठ कर अपने घर चला गया। जो घर पर ही होम आइसोलेट रहेगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version