अल्मोड़ा: बाइक सवार भिड़े ट्रक से, दो की हालत गंभीर

अल्मोड़ा। आज सुबह यहां स्यालीधार के पास दो युवक बाइक(UA04C6342) से अल्मोड़ा की तरफ जा रहे थे जहां सामने से बागेश्वर को जा रहे ट्रक से उनकी भिड़ंत हो गयी। दुर्घटना में दोनों युवक वहीं सड़क पर चोटिल हो गए। आसपास के लोगों ने किसी प्रकार उनको अस्पताल तक पहुँचाया। दोनों युवकों में से एक की हालत ज्यादा खराब होने पर हल्द्वानी रेफेर किया है। दोनों युवक महतगांव के हैं और नाबालिग बताये जा रहे हैं।


error: Share this page as it is...!!!!