बाइक सवार बदमाशों ने व्यक्ति से फोन छीना

रुडकी। बाइक सवार बदमाशों ने बाजार जा रहे व्यक्ति का फोन छीन लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वहीं घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगालने में जुटी हुई है। आपको बता दें कि इससे पूर्व भी बाइक सवार बदमाश रुडक़ी में अपना कहर बरपा चुके हैं। लेखानगर लालकुर्ती निवासी महिला से चेन छीनने व लोगों से फोन छीनने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। सुभाष नगर निवासी एक व्यक्ति से भी कुछ महीनों पूर्व बाइक सवार बदमाश करीब तीस हजार रुपए से भरा थैला छीनकर फरार हो चुके हैं। बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने पुलिस को खुली चुनौतियां दे रखी है। सुरक्षा व्यवस्था, गश्त और चेकिंग के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के हल्लवाहेडी थाना बहादराबाद निवासी मेहरबान ने बताया कि वह पांच जून को शाम करीब सात बजे किसी काम से मेन बाजार जा रहे थे। नहर पटरी पर कब्रिस्तान के पास इस बीच एक फोन आया। उन्होंने बाइक रोकी और फोन पर बातचीत शुरू कर दी। तभी पीछे से तीन बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे। वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही बाइक सवार बदमाशों ने फोन छीन लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरार हो गए। उन्होंने कुछ दूर तक बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया। लेकिन बाइक सवार बदमाश पकड़ में नहीं आ सके। इससे पूर्व भी नहर पटरी की बाई और दाई ओर फोन छीनने की वारदातें हो चुकी है। एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!