बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

रुड़की। गुरुवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि मुंडलाना क्षेत्र में एक बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। जो कि चोरी की बाइक के फर्जी कागज तैयार कर उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचता है। सूचना पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने पुलिस टीम का गठन किया। गांव हरजौली जट्ट स्थित मकान पर छापा मारा। जहां पर एक खुली हुई बाइक पड़ी थी। पुलिस को देख दो आरोपी मौके से फरार हो गए जबकि दो आरोपियों को पकड़ लिया गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बाइकों की नंबर प्लेट, फर्जी कागजात और बाइक खोलने के औजार आदि बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गिरोह बनाकर क्षेत्र से बाइक चोरी करते हैं। इसके बाद फर्जी कागजात तैयार कर कम दामों में बेच देते हैं। इंस्पेक्टर मैनवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य प्रभावित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के नाम संदीप निवासी ग्राम हरजौली जट्ट और सुमित निवासी ग्राम कगवाली कोतवाली मंगलौर है। पकड़े गए दोनों आरोपियों का शुक्रवार को चालान करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।