बिजली की आंखमिचोली से हुई परेशानी

पौड़ी(आरएनएस)। बुधवार को शहर में बिजली आने जाने का सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा। जिससे सरकारी कार्यालयों के साथ ही बाजार में व्यापारियों का कामकाज भी प्रभावित हुआ। ऊर्जा निगम की टीम लाइन को सुचारू करने में दिन भर जुटी रही। मंगलवार की देर शाम को शहर में अधड़ चलने से आकाशवाणी के समीप एलटी लाइन में पेड़ गिरने से तार टूट गई। जिससे बुधवार को दोपहर तक शहर के पूल्ड हाउस, आकाशवाणी, तहसील परिसर के साथ ही बाजार के कलक्ट्रेट परिसर, मालरोड, धारारोड, लोअर बाजार आदि मोहल्लों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित होती रही। ऊर्जा निगम के एसडीओ गोविंद सिंह रावत ने बताया कि मंगलवार रात को अंधड़ चलने से आकाशवाणी के समीप एलटी लाइन में पेड़ गिरने से तार टूट गई। निगम की टीम ने लाइन को दुरूस्त करने के लिए रांसी पावर हाउस से शटडाउन लिया। टीम तेजी से लाइन को ठीक करने का काम कर रही है।