बिजली के करंट से दो लोगों की हुई मौत

खगडिय़ा (आरएनएस)। बिहार में खगडिय़ा जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में आज बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पीरनगरा गांव मिथुन कुमार (28) खेत में काम कर रहा था तभी वह खेत में पहले से टूटकर गिरे बिजली के तार के संपर्क में आ गया। इस दुर्घटना में मिथुन कुमार की करंट लगने से मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि माली गांव निवासी मनोज यादव का दस वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार चापाकल पर स्नान कर रहा था तभी चापाकल में लगे अर्थिग तार के सपंर्क में आने से उसे करंट लग गया। इस दुर्घटना में गुलशन कुमार की मौत हो गची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये खगडिय़ा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

शेयर करें..