भूखंड पर दावा कर रहा शातिर गिरफ्तार

हरिद्वार। फर्जी पॉवर ऑफ अटार्नी बनाकर भूखंड पर स्वामित्व का दावा कर रहे एक शातिर को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पिछले दिनों अश्वनी खुराना पुत्र भगवान निवासी आर्य नगर ने मुकदमा दर्ज कराया था कि आर्यनगर क्षेत्र में अपनी भूखंड पर निर्माण करा रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे व्यक्ति ने भूखंड पर स्वामित्व का दावा किया। दावा करते हुए बताया कि उक्त भूखंड की पॉवर ऑफ अटार्नी उसके नाम संजय भाटिया नाम ने की है। आरोपी ने भूखंड पर हो रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में जांच शुरु की गई। संजय भाटिया नाम के व्यक्ति द्वारा कोई पॉवर ऑफ अटार्नी करने की बात सामने नहीं आई। बताया कि उसके बाद आरोपी रईस खान पुत्र राशिद निवासी लंढौरा रुड़की को गिरफ्तार किया गया। बताया कि फर्जी पॉवर अटार्नी तैयार की गई थी। मामले की विवेचना जारी है। इस दौरान सामने आने वाले तथ्य के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।