भू-कानून की मांग पर धरना जारी

देहरादून। प्रदेश में हिमाचल की तर्ज पर सख्त भू कानून की मांग को लेकर लोगों को दीन दयाल उपाध्याय पार्क में धरना गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान धरने को कई संगठनों का समर्थन मिला। भू-अध्यादेश अधिनियम अभियान के संस्थापक शंकर सागर रावत ने बताया कि लगातार धरने से लोग जुड़ते जा रहे हैं। जिमसें महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अनशन के चौथे दिन की अध्यक्षता शूरवीर सिंह मटुडा ने की। उन्होनें कहा कि अब हिमांचल की तर्ज़ पर भू-क़ानून के अलावा और कोई मांग नहीं की जाएगी। अनशन में सरिता जुयाल , रेवती बिष्ट, नीलम थापा,सुभागा देवी और देवेश्वरी गुसाईं आदि उपस्थित थे। इस दौरान जगदम्बा प्रसाद नौटियाल,सोहन भट्ट,आशीष नौटियाल,आशा नौटियाल ,बीनू ढौंडियाल ,धना वालदिया, राकेश सत्ती, आनन्द सिंह रावत, बृज मोहन जागुड़ी, नीलम थापा, सुधा कौशल, सूरवीर सिंह मटुडा, रामप्यारी ईस्टवाल, अभिलाष चंद्र ईस्टवाल और डीएस रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।