भू-कानून की मांग को धरना स्थल पर मनेगा इगास का त्योहार

देहरादून। हिमाचल की तर्ज पर भू-कानून बनाने की मांग को लेकर भू-अध्यादेश अधिनियम अभियान उत्तराखंड का धरना और क्रमिक अनशन जारी है। दीनदयाल उपाध्याय पार्क में 26वें शुक्रवार को महिलाओं ने इगास की राजकीय छुट्टी घोषित करने पर खुशी जताई। 15 नवंबर को धरना स्थल पर इगास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का फैसला लिया गया। शुक्रवार को महिलाओं ने लोक नृत्य की तैयारी की। अनशन पर सरिता जुयाल, बंती बहुगुणा, सावित्री पंवार, सुलोचना मैदोलिया, गीता बागरी बैठी रहीं। इस मौके पर लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, राजेश पेटवाल, गीता बागड़ी, सुलोचना भट्ट, राजकमल, आनंद सिंह रावत, बलवीर सिंह, संगीता सेमवाल, नत्थी सिंह, शशि डबराल, अनिता लेखवार, प्रमिला रावत, जीतमणि पैन्यूली, जयप्रकाश, शूरवीर सिंह, रूपन देवी, लक्ष्मी मलासी, रामप्यारी इस्टवाल, मिनाक्षी, वंदना, ईष्मा आदि मौजूद रहे।