Site icon RNS INDIA NEWS

भूधसांव से लैणीं भिलंग के ग्रामीण दहशत में

नई टिहरी। घनसाली तहसील के लैणीं भिलंग गांव में भूधसांव होने से ग्रामीणों के आवासीय भवनों और आंगन में दरारें आ रही हैं, जिसके कारण ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं, घरों में दरारें आने से लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हैं। ग्रामीण सुंदरलाल उनियाल, धनीलाल और सोहनलाल ने बताया कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद से गांव के ऊपरी और निचले हिस्से में भू धंसाव हो रहा है। जिसके कारण गांव के करीब 70 परिवारों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। बताया भू धंसाव के चलते धीरे-धीरे दरारें बड़ी हो रही है,जिसके कारण कई लोग गांव से पलायन कर चुके हैं। कहा ग्रामीणों की मांग पर शासन प्रशासन ने वर्ष 2022 में गांव का सर्वे किया, लेकिन उसके बाद आगे की कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। कहा ग्रामीण हर समय दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से ग्रामीणों का विस्थापन अंयत्र करने की मांग की है।


शेयर करें
Exit mobile version