भूमि बेचने के नाम पर सात लाख हड़पे

हरिद्वार(आरएनएस)। भूमि बेचने के पर देहरादून के एक व्यक्ति से सात लाख की रकम ठग ली गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर रानीपुर पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए सावन सिंह निवासी टीएचडीसी विस्थापित कॉलोनी बंजारावाला देहरादून ने बताया कि उसकी जान पहचान जशोदा, उसके पुत्र राहुल पंवार, देवेंद्र सिंह, विरेंद्र सिंह व रिश्तेदार जोत सिंह बिष्ट से थी। आरोप है कि उन्होंने जशोदा के पति स्वर्गीय चंदन सिंह के नाम पुनर्वास निदेशालय टिहरी बांध परियोजना नई टिहरी की तरफ से अप्रैल 2013 को रानीपुर क्षेत्र में भूमि आवंटित होना बताया था, जिसके बाद जशोदा, उसके पुत्रों ने खुद को मालिक बताते हुए भूमि का बैनामा उसे कर दिया था। आरोप है कि पुर्नवास निदेशालय टिहरी ने उन्हें आवंटित की गई भूमि की पात्रता फर्जी होने के संदेह में निरस्त कर दिया था और उसके बाद में पात्रताओं की पुनः जांच कर आवंटन का आश्वासन दिया था। आरोप है कि मां-बेटे लगातार उसे आश्वास देते रहे। भरोसा दिलाया कि दूसरी जगह भूमि आवंटित होने पर उसका बैनामा कर देंगे। आरोप है कि उससे सात लाख की रकम भी ले ली। आरोप है कि उसके बाद उसे पता चला कि उन्हें आवंटित की गई भूमि का बैनामा उन्होंने किसी दूसरे के हक में कर दिया है। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर उसे हत्या की धमकी दी गई। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि महिला समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।