बीएचईएल क्षेत्र में गुलदार के दो शावक दिखे, दहशत का माहौल

हरिद्वार। बीएचईएल क्षेत्र में गुलदार के दो शावक सड़क पर चहलकदमी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। गुलदार के शावकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सेक्टर पांच स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क पर पिछले कई दिनों से गुलदार अपने शावकों के साथ विचरण करता लोगों को नजर आ चुका है। क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से भेलकर्मियों में दहशत का माहौल है।
भेलकर्मी पिकेंद्र चौहान, रामकुमार, प्रभात आदि का कहना है कि कई दिनों से गुलदार क्षेत्र में नजर आ रहा है। सुबह और रात के समय गुलदार शावकों के साथ भेल की सड़कों पर बेखौफ घूम रहा है।
वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार दिनेश नौडियाल ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार और शावकों के घूमने की सूचना है। गुलदार सीसीटीवी कैमरे में नजर आया है। क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाएगा। पिंजरा लगाने की अनुमति मिल गई है। वन विभाग की गुलदार को पकड़ने की योजना है।