भीषण आपदा में कुल 224 परिवार हुए बेघर

देहरादून। उत्तराखंड में 17 और 18 अक्तूबर को आई भीषण आपदा में कुल 224 लोगों के भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सोमवार को इस संदर्भ में रिपोर्ट जारी की गई है।  इस आपदा में मरने वालों का आंकड़ा 72 पहुंच चुका है। आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और आपदा की वजह से सबसे अधिक 93 भवन यूएस नगर जिले में क्षतिग्रस्त हुए हैं।
जबकि नैनीताल जिले में 74 लोगों के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा अल्मोडा में 40, चमोली में 15 और चम्पावत में दो मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। आपदा के दौरान सबसे अधिक 35 लोगों की मौत नैनीताल जिले में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न हादसों में घायल हुए कुल 26 लोगों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

राज्य में अगले चार दिन साफ रहेगा मौसम :
 देहरादून स्थित मौसम विभाग केंद्र ने उत्तराखंड में सोमवार से अगले चार दिन तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में 25 से 28 अक्तूबर तक मौसम साफ रहेगा। इस अवधि के लिए विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की हैं। हालांकि, देहरादून में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!