भीड़ ने थाने को लगाई आग, पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
दिनाजपुर (आरएनएस)। पश्चिम बंगाल में उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज थाने की पुलिस को बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें हमलावरों द्वारा वीडियो बनाई जा रही है। जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल को 17 साल की लडक़ी का नहर में शव मिला था, जिस पर राजबंशी सुमदाय का आरोप था कि लडक़ी की रेप के बाद हत्या की गई है, जिस पर पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप का जिक्र नहीं है। इस दौरान सुमदाय के लोग एकत्रित होकर मंगलवार थाने में पहुंचे थे। इस दौरान लोगों द्वारा पुलिस थाने को आग लगा दी गई थी व जवानों को पीटा गया था। वहीं वीडियो में पुलिस लोगों से अपनी जान की भीख मांगते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि जो लोग इसमें शामिल है उनकी प्रॉपटी जब्त की जाएगी। लडक़ी की मौत व थाने में आग लगाने की घटना की जांच की जाएगी।
मीडिया एजेंसी के दौरान थाने में आग लगने के बाद पुलिसकर्मी भीड़ से बचने के लिए एक घर में छिप गए, लेकिन भीड़ वहां भी घुस गई। इस घटना में 16 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। जबकि पुलिस ने 22 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। कालियागंज के 4 वार्डों में 28 अप्रैल तक धारा 144 लगा दी गई है।
कालियागंज के साहेबघाटा इलाके में नाबालिग लडक़ी का शव घसीटने के आरोप में ्रस्ढ्ढ रैंक के 4 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। रायगंज की स्क्क सना अख्तर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभागीय जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।