Site icon RNS INDIA NEWS

भर्ती से इंकार पर अस्पताल के सामने लेटे घायल, हंगामा

काशीपुर(आरएनएस)।  हमले में घायल पिता-पुत्रों को शनिवार को अस्पताल लाया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने दोनो को भर्ती करने से इंकार कर दिया। इसपर पिता-पुत्र अस्पताल के गेट के सामने सड़क पर लेट गए और हंगामा करने लगे। विरोध के चलते सीएमएस के निर्देश पर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इस मामले में अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। गांव प्रतापपुर निवासी इशरत अली का कहना है कि उसने ढेला पुल के पास 20 लाख रुपये में प्लॉट खरीदा था। कब्जा लेने प्लॉट पर पहुंचे तो पता चला कि यह प्लॉट किसी अन्य व्यक्ति के नाम भू-अभिलेखों में दर्ज है। रुपये वापस मांगने पर विक्रेता ने साफ इंकार कर दिया। आरोप है कि रकम मांगने पर उसने अपने सहयोगियों की मदद से इशरत और उसके दोनो पुत्रों साहिल और माहिर पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की सूचना पर एबुलेंस 108 ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स ने उन्हें भर्ती करने से इंकार कर दिया। इसपर घायल और उनके परिजन अस्पताल गेट के बाहर लेट गए। सूचना पर बसपा नेता डॉ. एमए राहुल, कांग्रेस नेता राशिद फारुकी और अफसर अली समेत तमाम लोग अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने इस संबंध सीएमएस डॉ. खेमपाल से वार्ता की। सीएमएस के निर्देश पर घायलों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। सीएमएस का कहना है कि घायलों को सर्जन से परामर्श के लिए रेफर किया गया था। सर्जन के अस्पताल पहुंचने पर उन्हें भर्ती कर लिया गया है।


Exit mobile version