भारी बारिश से लोहाघाट में काफी नुकसान
चम्पावत। लोहाघाट में गुरुवार भारी बारिश के कारण हर जगह नुकसान हो गया। इस दौरान एनएच भी बाधित रहा। गुरुवार रात को हुई भारी बारिश के कारण नगर की खड़ी बाजार में नवीन उपाध्याय, कासिम और मुकेश की दुकान पानी जाने के कारण लाखों रुपये का नुकसान हो गया। दमकल विभाग के साथ दुकानदारों ने सुबह पानी निकाला। ऋषेश्वर मंदिर के बेताल बाबा के मंदिर में भारी मलबा आने से सुबह लोगों ने उसकी सफाई की। अस्पताल परिसर में भी बारिश से दीवार सोबन सिंह भंडारी के भवन में गिर गई है। कोलीपुल की दीवार भी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे पुल को खतरा पैदा हो गया। पुल के सामने सुरेन्द्र बिष्ट के भवन की दीवार ढहने से भकान को खतरा पैदा हो गया। पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के पास गुरुवार रात को राशन से भरा कैंटर भारी बारिश के कारण जमीन में धंस गया। जिससे वह खाई में लटका रहा। कैंटर को निकालने के दौरान पिथौरागढ़ मार्ग दो घंटे बाधित रहा। विकास खंड बाराकोट के सुल्ला के ग्राम प्रधान त्रिलोक सिंह ने बताया कि स्क्रबर चोक होने के कारण उनके गांव में बारिश का पानी ओने के कारण उनके खेत बह गए हैं। बाराकोट में गल्लागांव-देवलीमाफी मार्ग में भारी बारिश के कारण मलबा आ गया। जिससे पूरी रोड बह गई।