भारी बारिश ने ली धारचूला में दो लोगों की जान

पिथौरागढ़। तहसील क्षेत्र में हो रही भारी बारिश ने दो लोगों की जान ली है। स्याकुंरी में बारिश में एक मकान की छत में टूट गई । जिससे घर में दादी के साथ सो रही तीन साल की मासूम की मौत हो गई। इस हादसे में उसकी दादी घायल हुई है।पैय्यापौड़ी के कटकुना में नाले में गिर बोल्डर की चपेट में आने से 70 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है। भारी बारिश ने शुक्रवार रात क्षेत्र में कहर बरपाया है। अतिवृष्टि से स्यांकुरी के तोक कल्यापालपला में देवीदत्त पुत्र हरिदत्त के आवासीय भवन की छत गिर गई। जिससे दबकर अपनी दादी मालती देवी के साथ सो रही तीन साल की मासूम लक्ष्मी की मौत हो गई। हादसे में दादी मालती देवी भट्ट घायल हो गई। उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मौके पर रेस्क्यू के लिए पुलिस प्रशासन तथा एचटीआरएफ की टीम भेज दी गई है । एक अन्य घटना में शनिवार सुबह हरुली देवी (70) ग्राम पैय्यापोड़ी गटकुना से धारचूला आ रही थी। इसी दौरान गटकुना में उफनाए नाले में अचानक ऊपर से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से उनकी मौके में मौत हो गयी है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व उपनिरीक्षक हुकुम सिंह धामी और प्रशासन को दी।


error: Share this page as it is...!!!!