भारी बारिश व ओलावृष्टि से भारी नुकसान, बाईक बही

अल्मोड़ा। तेज बारिश और ओला वृष्टि से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान हो रहा है आज दोपहर में हुई भारी बारिश से व ओलावृष्टि से लमगड़ा ब्लॉक के ग्राम धारी घाट में भीम सिंह का बाथरूम बह गया तथा इसी तोक में शेर सिंह गोपाल सिंह व शंकर सिंह पुत्र दीवान सिंह के मकान के आंगन को नुकसान पहुंचा है वहीं चन्दन सिंह की पल्सर बाइक बह गई। पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई हैं इधर धौलादेवी ब्लॉक के ग्राम गवार नाकोट गिरचोला आदि गाँवों में भी बारिश व ओलावृष्टि से कई लोगों की खेत बह गए तथा कई मकानों के आगन को नुकसान पहुंचा है।

error: Share this page as it is...!!!!