भारत स्वाभिमान न्यास संगठन की हुई बैठक

अल्मोड़ा। भारत स्वाभिमान न्यास संगठन की एक बैठक जिला पंचायत परिसर धारानौला अल्मोड़ा में केवला नंद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। रविवार को आयोजित बैठक में योग शिविर आयोजित किए जाने, सहयोगी शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जानेपर चर्चा की गई। बैठक में केवला नंद राज्य प्रभारी युवा भारत, जसोद सिंह बिष्ट राज्य प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति उत्तराखंड, रुप सिंह बिष्ट जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास, माया भोज जिला महिला प्रभारी, तुलसी सिराडी तहसील प्रभारी भनोली, दीवान सिंह सह जिला प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति, बी सी पांडे कार्यालय प्रभारी, राजेन्द्र प्रसाद कांडपाल जिला सदस्य आदि मौजूद थे।