
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले आए सामने हैं, 15,389 रिकवरी हुईं और 534 लोगों की कोरोना से मौत हुई। पिछले कुछ दिनों में कोविड के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, कई दिनों के बाद 5 जनवरी को 50 हजार से ज्यादा मामले आए हैं।
कोविड कुल मामले: 35,018,358
सक्रिय मामले: 2,14,004
कुल रिकवरी: 3,43,21,803
कुल मौतें: 4,82,551
कुल वैक्सीनेशन: 1,47,72,08,846
वहीं देश में ओमिक्रोन के केसों की संख्या बढ़ती जा रही है, देश में 2,135 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 653 और 464 मामले हैं. ओमिक्रॉन के 2,135 मरीजों में से 828 मरीज रिकवर हो गए हैं।