भनोली का सैंम कृष्ण जन्माष्टमी का मेला भी चढ़ा कोरोना की भेंट

अल्मोड़ा। जिले के भनोली में प्रतिवर्ष होने वाला सैंम कृष्ण जन्माष्टमी मेला भी इस बार कोरोना की भेंट चढ़ गया। मेले में भनोली से लगे दर्जनों गाँवो के लोग इकट्ठे होकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच भव्य तरीके से मेले का आयोजन किया जाता था परंतु कोरोना महामारी के बीच इस वर्ष मेले का आयोजन नहीं हो पाया। हालांकि कोरोना गाइड लाइन के साथ सूक्ष्म रूप से मूर्ति स्थापना कर भजन कीर्तन के साथ मेले का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर मेला समिति के आयोजक जगदीश चंद्र भट्ट, संयोजक मनोज बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा , जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह मेहरा ,पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेश सिंह बिष्ट, विवेक थापा, मुकेश बिष्ट, नवीन तिवारी, गणेश बिष्ट, यतीश जोशी, सुभाष पाण्डेय, मोहन सिंह सिग्वाल आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – नवीन चंद्र तिवारी (भनोली)

शेयर करें..